Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2019

घरेलू नुस्खे;21 घरेलू आयुर्वेदिक प्राचीन अचूक रामबाण नुस्खे,उपाये,तरीके

घरेलू उपाये,आयुर्वेदिक नुस्खे,प्राचीन तारीके  दोस्तों प्राचीन समय में ऋषि-मुनियों ने समय-समय पर जड़ी बूटियों के माध्यम से नए-नए प्रयोग करके ऐसे चमत्कारी नुस्खे तैयार किए जिने हम घरेलू आयुर्वेदिक दादी मां के नुस्खे के नाम से भी जानते हैं।इन चमत्कारी नस्खो के माध्यम से हम  घर बैठे ही कई रोगों का निदान कर सकते हैं।तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही चमत्कारी घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खे,उपाये और तरीके के बारे में जो बहुत सरल और बेहद लाभकारी है gharelu nuskhe घरेलू,आयुर्वेदिक नुस्खे,उपाये,तरीके  1- अनार के दाने,छिलके,पत्ते,को पीसकर सरसों के तेल मे अच्छी तरह पकाकर छान कर शीशी में भरकर रख ले ।ओर दिन मे 2-3 बार इस तेल को बालो की जड़ो मे लगाकर हल्के हाथों से मालिश करे ।इससे कुछ ही दिनों में बालो का झड़ना बंद हो जाता है।  2- ऑवले के एक चम्मच चूर्ण को रात को पानी मे घोल कर रख दे ओर सुबह इस घोल मे आधे नीबू का रस अच्छी तरह मिलाकर इस घोल से बालो की मालिश करे तथा 10-15 मिनिट बाद बालो को धो ले ।हर दिन यह उपाऐ करने  से बाल स्वतः ही काले होने लगते है।तथा असमय बाल सफेद होने की श...

बाल झड़ने और बाल सफेद होने के कारण | जाने बाल झड़ने से रोकने के उपाये। hair fall reasons and treatment in hindi

बाल झड़ने के कारण और बाल झड़ने से रोकने के उपाये Baal jadne ke karan or upay आजकल की युवा पीढ़ी में बाल झड़ने (hair fall) और सफेद होने की शिकायत एक आम बीमारी की तरह हो गई है।और अधिकतर युवा पीढ़ी बाल झड़ने गिरने तथा सफेद होने की समस्या से पीड़ित है। और इस समस्या के समाधान करने के लिए टीवी पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से आकर्षित होकर तरह तरह के तेल शैंपू का उपयोग करते हैं ताकि बालों का झड़ना गिरना और सफेद होना रोका जा सके ।ऐसे उपायों का थोड़ा बहुत प्रारंभिक लाभ तो मिल जाता है किन्तु स्थाई रूप से लाभ नहीं हो पाता है ।ऐसी समस्याओं से पीड़ित युवक युवतियों को बाहरी कृतिम संसाधनों का उपयोग ना करके बाल झड़ने या सफेद होने के कारणों को पहले दूर करना चाहिए ।कारणों को दूर किए बिना कोई भी औषधी का सेवन या उपयोग करना लाभकारी नहीं होता है ।तो चलिए जानते हैं बालों के झड़ने के और असमय सफेद होने के क्या क्या कारण हो सकते हैं। बाल झड़ने के कारण बाल झड़ने का मुख्य कारण अनियमित जीवन शैली और अनियमित आहार-विहार और पथ्य अपथ्य का ख्याल न रखने के कारण बाल झड़ने और असमय सफेद होने जैसी अनेक समस्याएं उ...

दादी नानी के घरेलू नुस्खे/दादी माॅ के अचूक रामबाण चमत्कारी नुस्खे

gharelu nuskhe दादी नानी के घरेलू अचूक रामबाण चमत्कारी नुस्खे gharelu nuskhe दादी नानी के घरेलू नुस्खे - दोस्तों जब डॉक्टर नहीं हुआ करते तब आयुर्वेदिक पद्धति से रोगों का निवारण किया जाता था इस पद्धति में हम घरों में उपलब्ध चीजें जैसे मसाले सब्जियां फल फ्रूट और आस पास उपलब्ध जड़ी बूटियों से कई रोगों का निवारण कर दिया करते थे इस तरह से घर में उपलब्ध चीजों के उपयोग करके बनाए हुए नुस्खों को हम दादी नानी के घरेलू नुस्खे भी कहते हैं जो प्राचीन काल से आज तक प्रचलित हैं और काफी फायदेमंद होते हैं इन नुस्खो को अपना कर हम घर में ही कई रोगो का आसानी से ईलाज कर सकते हैं और लाभ प्राप्त कर सकते हैं दादी नानी के घरेलू नुस्खे बहुत चमत्कारी नुस्खे होते हैं दोस्तों तो आईए कुछ ऐसे ही दादी नानी के चमत्कारी घरेलू नुस्खे के बारे में जानें जिनका उपयोग करके हम घर में ही अपने रोगों का निवारण कर सकें और रोगों से छुटकारा पा सके और स्वस्थ जीवन जी सकें । Dadi maa ke gharelu nuskhe दादी नानी के घरेलू नुस्खे  1- खुजली - 5 ग्राम कपूर को 200 ग्राम नारियल के तेल मिलाकर शरीर पर लगाने से खुजली कुछ ही...