घरेलू उपाये,आयुर्वेदिक नुस्खे,प्राचीन तारीके दोस्तों प्राचीन समय में ऋषि-मुनियों ने समय-समय पर जड़ी बूटियों के माध्यम से नए-नए प्रयोग करके ऐसे चमत्कारी नुस्खे तैयार किए जिने हम घरेलू आयुर्वेदिक दादी मां के नुस्खे के नाम से भी जानते हैं।इन चमत्कारी नस्खो के माध्यम से हम घर बैठे ही कई रोगों का निदान कर सकते हैं।तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही चमत्कारी घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खे,उपाये और तरीके के बारे में जो बहुत सरल और बेहद लाभकारी है gharelu nuskhe घरेलू,आयुर्वेदिक नुस्खे,उपाये,तरीके 1- अनार के दाने,छिलके,पत्ते,को पीसकर सरसों के तेल मे अच्छी तरह पकाकर छान कर शीशी में भरकर रख ले ।ओर दिन मे 2-3 बार इस तेल को बालो की जड़ो मे लगाकर हल्के हाथों से मालिश करे ।इससे कुछ ही दिनों में बालो का झड़ना बंद हो जाता है। 2- ऑवले के एक चम्मच चूर्ण को रात को पानी मे घोल कर रख दे ओर सुबह इस घोल मे आधे नीबू का रस अच्छी तरह मिलाकर इस घोल से बालो की मालिश करे तथा 10-15 मिनिट बाद बालो को धो ले ।हर दिन यह उपाऐ करने से बाल स्वतः ही काले होने लगते है।तथा असमय बाल सफेद होने की शिकायत ठीक होती है।
Nuskhe Hakeemi
hakeemi nuskhe,gharelu nuskhe,ayurvedic nuskhe,ayurvedic upchar,home remedy,ayurvedic medicine,health tips