Skip to main content

Bawaseer ka ilaj hindi mai।बवासीर को कैसे खत्म करे जड़ से

Bawaseer ka ilaj hindi mai jad se

gharelu nuskhe

bawaseer ka ilaj

बवासीर का ईलाज

दोस्तो आज हम जानेगे bawaseer को कैसे खत्म करे जड़ से दोस्तो bawaseer का ईलाज कया है ये जानने के पहले ये जानना जरूरी है कि bawaseer  कया है और कयों होता है।

बवासीर (bawaseer)क्या है । 

दोस्तो बवासीर में मलद्वार के अंदर और बाहर दोनो जगह की नसें फूल जाती है जिससे वहां की त्वचा सख्त और संकुचित हो जाती है जिस वजह से मस्से पैदा हो जाते है जिन्हे बवासीर के मस्से कहते है ।इन मस्सो की वजह से व्यक्ति को मलद्वार पर खुजली जलन तनाव और वेदना होती है जो काफी कष्टप्रद होती है ।

बवासीर(bawaseer) के प्रकार

बवासीर दो प्रकार की होती है।
1- खूनी बवासीर
2- बादी बवासीर
अगर बवासीर के मस्सों से खून निकलता है तो उसे खूनी बवासीर कहा जाता है और खून न निकले तो उसे बादी बवासीर कहा जाता है।

बवासीर (bawaseer)होने के कारण

वैसे तो बवासीर होने के कई कारण है कुछ हम बता रहे है जिन पर ध्यान देकर बवासीर से बचा जा सकता है बवासीर होने के कारण घी तेल की चिकनी चीजो का अधिक सेवन ज्यादा मसालेदार भोजन का सेवन शराब और नशीली चीजो का सेबन पेट में वायु का बनना और वायुसंचय रहना यकृत या पेट की खराबी एवं गर्भावस्था मे ज्यादा कसे या कसकर कपड़े पहनने आदि के कारण महिलाओं मे इस रोग की उत्पत्ति हो जाती है ।

बवासीर (bawaseer)का ईलाज ।बवासीर को खत्म करने के उपाये  दोस्तो बवासीर को ठीक करने के कई उपाये है जिनमें से कुछ खास उपाये हम बता रहै है जिन्है सही तरीके से अपनाकर आप बवासीर को ठीक कर सकते है

उपाये 1-एक हरा करैला और पीपल की दो मुलायम पत्ती को एक गिलास पानी मे पिसकर छानकर सुबह खाली पेट पीने से दोनो प्रकार की बवासीर मे आराम मिलता है।
उपाये 2-सूखे आंवले के चूर्ण को 6-6 ग्राम की मात्रा मे सुबह -शाम गाय के दूध से लेने से खूनी बवासीर मे लाभ होता है।
उपाये 3-रसौत डेढ़ ग्राम अनार की छाल तीन ग्राम दोनो को कूटकर चूर्ण बना कर छः ग्राम गुड़ मे मिलाकर बेर की गुठली के बराबर गोली बना ले।एक गोली सुबह -शाम पानी से खाने से बादी बवासीर ठीक हो जाती है।
उपाये 4-नारियल की बूंच यानी जटा को जलाकर राख बना ले ओर एक चममच राख को मही यानी छाछ मे मिलाकर सुबह-शाम खाली पेट पीने से बवासीर के मस्से खत्म हो जाते है ।
उपाये 5-नागकेसर,नीम की निबौरी, रसवत मुनक्के बीज निकाले हुऐ सभी चीजो को 12 ग्राम की मात्रा मे ले और भीमसेनी कपूर 6 ग्राम ले ।मुनक्को को छोड़कर सभी को बारीक पीसकर छानकर चूर्ण बना ले फिर मुनक्के डालकर अच्छे से घोटें और छोटी बेर के बराबर गोली बनाकर रख ले ।जरूरत पड़ने पर एक गोली सुबह-शाम पानी से गटक ले यानी निगल ले।यह खूनी बवासीर के लिये रामबाण औषधी है। बताई गई सामग्री किसी भी पनसारी की दुकान या जड़ी-बूटी बाली दुकान पर मिल जाती है।
उपाये 6-रात को सोने से पहले एक या दो चममच इसबगोल को पानी के साथ लेने से भी बवासीर मे राहत मिलती है।
उपाये 7-बड़ी ईलायची 50 ग्राम लेकर भूंज कर चूर्ण बनाकर 2 ग्राम सुबह खाली पेट पानी से लेने से भी बवासीर मे आराम मिलता है।
दोस्तो इन उपायो के अलावा आप इन आयुर्वेदिक दवाओ के उचित उपयोग से भी बवासीर को खत्म कर सकते है।

बवासीर की आयुर्वेदिक दवाये (bawaseer ki ayuevedic medicine)

 1-अभयारिष्ट
 2-उशीरासव
 3-अर्शकुठार रस
 4-अर्शोध्नी वटी
 5-कासीसादि तैल यथा स्थान लगाने हेतु ।
दोस्तो किसी भी आयुर्वेदिक दवा के सेवन के पहले सेवन विधी को अच्छी तरह जानकर ही दवा का सेवन करे।किसी भी रोग की गंभीर स्थिति मे चिकित्सक की सलाह जरूर ले ।धन्यवाद

Disclaimer

Dosto hamne app tak ayurvedic or gharelu nuskhe ki sahi or uchit jankari pahuchane ki puri koshis ki he.fir bhi app kisi bhi nuskhe ya ayurvedic medicine ke upyog se pahle kisi yogya vaid ya chikitsak ki salah jarur le.kyoki her bimari or vyakti ki taseer alag - alag hoti he .atah kisi bhi jankari ya vigyapan se hone bale nuksan ke liye lekhak(writer) or blog owner ki koi jababdari nahi hogi .dhanyabad

Latest phone
4GB,64GB

Comments

Popular posts from this blog

धात रोग या धातु रोग के आयुर्वेदिक उपाये हिन्दी मे ।धात का ईलाज

धात का ईलाज धातु रोग के आयुर्वेदिक उपाये                   gharelu nuskhe                                                                      दोस्तो धातु रोग या धात गिरना धात आना या जिसे हम शुक्रप्रमेह के नाम से जानते है यह हे क्या ओर इसके क्या कारण है तथा इसके क्या नुकसान है तथा इसको ठीक करने के क्या उपाये है। धातु रोग क्या है दोस्तो मल मूत्र से पहले या बाद मे मूत्रनली से कभी-कभी सफेद रंग का चिपचिपा सा द्रव्य का निकलना ही धात रोग कहलाता है।यह सफेद चिपचिपा पदार्थ ही मनी या वीर्य होता है जिसे धातु कहते है । धातु रोग के कारण धात आना या धात गिरने या धातु रोग के ज्यादातर ये कारण होते है । - कामुक विचारों मे लीन रहना - पेट मे हमेशा कब्ज रहना - मनी का अधिक जमा हो जाना - मनी का अधिक पतला होना - संभोग की अधिकता - गरम ताशीर से स्वभाव मे अधिक ताप होना ओर गरम चीजों का अधिक सेवन करना - खाना खाने के तुरंत बाद संभोग करने से गुर्दे की चर्बी पिघलने लगती है ।जिससे धात रोग की उत्पत्ति होती है धातु रोग से नुकसान - कमर मे दर्द होना - आंखों मे अंधेरा छाना - चक्करों का आना - घुट

Masik dharm ya period ki aniymitta ke gharelu nuskhe,irregular periods symptoms and home remedy

Irregular periods symptoms and treatment, masik dharm ya period ki aniymitta ke gharelu nuskhe   Nuskhe  Mahilao ko har mahine reguler aane bali ek samany kriya he lekin kisi karan is kriya me aniymitta ya kisi prakar ki gadhbadhi aa jati he to use masik dham ki aniymitta ya Irregular menstruation  kahte he. isse mahilao ko kai pareshaniya hone lagti he atah samay per iska ilaj karna bahut jaruri he.agar koi mahila garv se hoti he to ye kriya svatah hi ruk jari he.jiski janch kara kar pushti kara lena chahiye ki period na aane ka koi or karan to nahi he.agar kisi anya karan se peirod ya masik dharm nahi aa rahe he to uska sahi ilaj jaruri he.period ya masik dharm ka na aana ya adhik aana hi masik dharm ki aniymitta ya Irregular period problem he. Narmol period ya masik dharm aane ki samay avdhi 28 dino ki hoti he par kabhi kabhi kam me22- 24 or jyada me 35 tak ho sakti he jo samanya baat he lekin isse kam ya jyada hona masik dharm ki aniymitta ya Irregular period kahlata

घरेलू नुस्खे;21 घरेलू आयुर्वेदिक प्राचीन अचूक रामबाण नुस्खे,उपाये,तरीके

घरेलू उपाये,आयुर्वेदिक नुस्खे,प्राचीन तारीके  दोस्तों प्राचीन समय में ऋषि-मुनियों ने समय-समय पर जड़ी बूटियों के माध्यम से नए-नए प्रयोग करके ऐसे चमत्कारी नुस्खे तैयार किए जिने हम घरेलू आयुर्वेदिक दादी मां के नुस्खे के नाम से भी जानते हैं।इन चमत्कारी नस्खो के माध्यम से हम  घर बैठे ही कई रोगों का निदान कर सकते हैं।तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही चमत्कारी घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खे,उपाये और तरीके के बारे में जो बहुत सरल और बेहद लाभकारी है gharelu nuskhe घरेलू,आयुर्वेदिक नुस्खे,उपाये,तरीके  1- अनार के दाने,छिलके,पत्ते,को पीसकर सरसों के तेल मे अच्छी तरह पकाकर छान कर शीशी में भरकर रख ले ।ओर दिन मे 2-3 बार इस तेल को बालो की जड़ो मे लगाकर हल्के हाथों से मालिश करे ।इससे कुछ ही दिनों में बालो का झड़ना बंद हो जाता है।  2- ऑवले के एक चम्मच चूर्ण को रात को पानी मे घोल कर रख दे ओर सुबह इस घोल मे आधे नीबू का रस अच्छी तरह मिलाकर इस घोल से बालो की मालिश करे तथा 10-15 मिनिट बाद बालो को धो ले ।हर दिन यह उपाऐ करने  से बाल स्वतः ही काले होने लगते है।तथा असमय बाल सफेद होने की शिकायत ठीक होती है।