ताकत बड़ाने के घरेलू उपाये दोस्तो आज हम जानेगे शारीरिक कमजोरी को कैसे दूर करे के बारे मे यानि Taqat badhane ke upay क्या है । दोस्तो जिस्मानी ताकत से बड़ा खजाना इस संसार मे दूसरा कुछ नही है । किसी भी कारण से आई कमजोरी को दूर करने के लिए हमारे वेदो और हकीमो ने जो घरेलू और आयुर्वेदिक नुस्खे अपनाये है वही हम बताने बाले है जिन्हे अपना कर आप भी अपनी ताकत को बड़ा सकते है और शारीरिक कमजोरी को दूर कर सकते है।
Taqat badhane ke upay
Taqat badhane ke upay
ताकत बड़ाने के उपाये दोस्तो इन उपाये या नुस्खो को हमारे वेदों और हकीमो ने कई लोगो पर अपनाया है और लिख दिया है और आज भी लोग इनका उपयोग करके लाभ ले रहे है ये उपाये शारीरिक कमजोरी और मर्दाना कमजोरी दोनो पर असरकारक है उपाये 1-दोस्तो ये उपाये साधारण लगता है पर बहुत फायेदेमंद है ताकत बड़ाना है तो इसका उपयोग जरूर करे उपाये इस प्राकार है नित्य नहार मुंह खालिस शहद यानि सुबह खाली पेट शहद को हल्के गरम दूध मे अच्छी तरह मिलाकर पीने से मर्दाना ताकत मे बढ़ोत्तरी होती है कमजोर आदमी इसका सेवन जरूर करें । उपाये 2-आधा किलो शहद मे आधा किलो अंगूर का रस ,आधा पाव अदरक का रस और एक किलो प्याज के रस को अच्छी तरह मिलाकर धीमी आंच पर गरम करे जब यह रबड़ी की तरह का कव्वाम बन जाये तो उतारकर ठंड़ा करके काॅच की बरनी मे रख ले इस कव्वाम की आधा छटांक खुराक रोज सुबह गाय के दूध से सेवन करे यह एक नायाब नुस्खा है इसके सेवन से ताउम्र ताकत बनी रहती है उपाये3-इस उपाये मे एक पाव सफेद मूसली को एक पाव गाय के दूध मे उबाले जब दूध को पूरी तरह मूसली सोख ले यानि दूध सूख जाये तब इन मूसली को छाया मे सुखा ले और पीसकर चूर्ण बना ले अब इस चूर्ण मे आधा तोला जायफल और आधा तोला जावित्री को पीसकर अच्छी तरह मिलाकर बेर की गुठली के बराबर की गोलियां बना ले और रोज सुबह एक गोली दूध के साथ सेवन करे ये ताकत बड़ाने का नायाब नुस्खा है । Potentveda Shilajit & Ashwagandha extract Gold Plus for Extra Strength & Stamina Men Shop now दोस्तो इन नुस्खो का उपयोग कम से कम चालीस दिनो तक करना ही है इस दौरान किसी भी तरह से वीर्य का पतन ना करे बरना सब उपाये बेकार है ये उपाये शरीर मे आई ताकत की कमी को दूर करने के लिये है अय्याशी करने के लिये नहीं । धन्यबाद |
Comments
Post a Comment