gharelu nuskhe |
- दादी नानी के घरेलू अचूक रामबाण चमत्कारी नुस्खे
- gharelu nuskhe
Dadi maa ke gharelu nuskhe
दादी नानी के घरेलू नुस्खे
1- खुजली - 5 ग्राम कपूर को 200 ग्राम नारियल के तेल मिलाकर शरीर पर लगाने से खुजली कुछ ही दिनों में ठीक हो जाती है2- अजवाइन और फूल वाली लोंग को पानी में पीसकर चाटने से उल्टी आना बंद हो जाता है
3- चाय में नींबू का रस डालकर पीने से जुकाम दूर होता है
4- सरसो के तेल में बारिक पिसी हुई फिटकरी या सेंधा नमक मिलाकर मसूड़ों पर मालिश करने से मसूड़ों की सूजन समाप्त होती है और दांतो की जड़ों में मजबूती आती है और दन्त विकार नष्ट होते हैं
5- नींबू के रस को मसूड़ों पर मलने से मसूड़ों से खून आना बंद हो जाता है
6- लाल चंदन और जायफल को पानी में घिसकर मुंहासे पर लगाने से मुंहासे ठीक होते हैं
7- नींबू का रस और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से झुर्रियां और झाइयां दूर होती है
8- रोज सुबह खाली पेट गेहूं के जवारे का रस पीने से कब्ज की शिकायत दूर होती है
Or jane- kabz ke gharelu nuskhe
9- 50 ग्राम नींबू के रस में 100 ग्राम नारियल का तेल मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें और इसे बालों की जड़ों में अच्छे से मालिश करने से बालों का झड़ना या गिरना बंद हो जाता है और बाल काले घने और मुलायम होते हैं और बालों में रूसी की समस्या समाप्त होती है
10- हरे धनिए को पीस कर उसका रस निकालकर नियमित रूप से बालो में मालिश करने से बालों का झड़ना बंद हो जाता है और बाल काले घने होते हैं
11- एक चम्मच मुलेठी के चूर्ण को एक गिलास पानी में अच्छी तरह से उबालकर उसमें शक्कर मिलाकर पीने से खांसी में आराम होता है
12- एक चम्मच पिसे हुए आवले के चूर्ण को रात्रि में दूध के साथ सेवन करने से कब्ज की शिकायत दूर होती है।
13- सूखे धनिया को चबाने से मुंह की दुर्गंध दूर होती है कुछ ही दिनों में मुंह से दुर्गंध आना बंद हो जाती है
14- पीपल या बरगद के पत्ते को तोड़ कर उस के पत्ते के डनठल से निकलने वाले दूध की 10-12 बूंदे एक बतासे पर टपकाकर प्रतिदिन खाली पेट सेवन करने से शीघ्रपतन की शिकायत दूर होती है।
Or jane- shighrapatan ke gharelu nuskhe
15- पीपल के छाल के 3 ग्राम चूर्ण को हल्के गर्म पानी के साथ प्रतिदिन दिन में तीन चार बार प्रयोग करने से धीरे-धीरे दमा का रोग समाप्त हो जाता है।
16- गुलाब के फूल को पीसकर अच्छी तरह से लुगदी बनाकर मुहांसों पर लगाने से मुंहासे ठीक होते हैं
17- इमली के बीजों की गिरी का बारीक पिसा हुआ चूर्ण 3 ग्राम लेकर सुबह शाम गाय के दूध के साथ सेवन करने से श्वेत प्रदर या ल्युकोरिया की शिकायत दूर होती है।
Or jane- swet prader ke gharelu nuskhe
18- मदार या आक का दूध दाद पर लगाने से दाद जड़ से ठीक हो जाती है।
Or jane- daad ke gharelu nuskhe
19- 6 ग्राम मेथी के बीजों के चूर्ण को 20 ग्राम गुड में मिलाकर पानी में अच्छी तरह उबाल कर छान कर सुबह-शाम पीने से गठिया कब्ज व कमर दर्द की शिकायत दूर होती है।
20- 2 ग्राम शतावर के चूर्ण को एक गिलास गाय के दूध से सुबह शाम सेवन करने से शारीरिक शक्ति और आंखों की दृष्टि दोनों बड़ती हैं।
21- सूखे आंवले का महीन पिसा हुआ 6 ग्राम चूर्ण सुबह-शाम गाय के दूध के साथ सेवन करने से बवासीर की शिकायत में आराम मिलता है।
Or jane- Bawaseer ke gharelu nuskhe
22- आम के पेड़ के सूखे पत्तों का चूर्ण और जामुन की गुठली का बारीक पिसा हुआ चूर्ण 3-3 ग्राम सुबह-शाम पानी के साथ सेवन करने से शुगर की शिकायत दूर होती है और शुगर में लाभ होता है।
Or jane- sugar ke gharelu ayurvedic nuskhe
Disclaimer
Dosto hamne app tak ayurvedic or gharelu nuskhe ki sahi or uchit jankari pahuchane ki puri koshis ki he.fir bhi app kisi bhi nuskhe ya ayurvedic medicine ke upyog se pahle kisi yogya vaid ya chikitsak ki salah jarur le.kyoki her bimari or vyakti ki taseer alag - alag hoti he .atah kisi bhi jankari ya vigyapan se hone bale nuksan ke liye lekhak(writer) or blog owner ki koi jababdari nahi hogi .dhanyabad
Real me
Comments
Post a Comment